hindi

दलित आखिर कब तक दलित रहेगा..

एक दलित आखिर कब तक दलित रहेगा इस प्रश्न का उत्तर शायद ही किसी को मालूम हो. अगर एक महिला न जाने कितनी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अगर दबी हुई दलित ही है तो मुझे लगता है की दलित हमेशा एक दलित ही रहेगा, वो कभी उपर नहीं उठ सकता. मेरी इस पोस्ट का कोई भी दलित कृपया बुरा न माने बल्कि समझने का कोशिश करे की आपके साथ क्या हो रहा है, सारे दल के नेतागण चाहे वो किसी भी पार्टी के हो वो हर दलित को हिन्दू नहीं एक वोट बैंक मानते है…अब आपको ही ये विचार करना है की आप देश के लिए सरकार  चुन रहे हो या अपने घर के लिए दामाद. आज कल एक फैशन  चला है की दलित को हिन्दू से अलग किया जा रहा है, “हिन्दू ने दलित को मारा” आखिर दलित भी तो एक हिन्दू ही है, कृपया आपसे निवेदन है की आप सबसे पहले इस दलित शब्द का विरोध करे, किसी को भी अपने दलित होने पर रोटी सेकने का मौका न दे, तभी आप दलित से स्वर्ण बन सकते है, क्योंकि भारत सबसे पहले है. 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close