hindiInternet

इन्टरनेट की दस अजीबो गरीब वेबसाइट – Creepiest website on internet

10 वेबसाइट जिसे देख कर आप चौक जायेंगे

हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कई वेबसाइट को इस्तेमाल करते है जैसे facebook, twitter, google, ये सब वेबसाइट तो ऐसे है जिन्हें लोग रोज रोज इस्तेमाल तो करते ही है, इसके अलावा हम  buzzfeed, खरीददारी करने के लिए flipkart, amazon इत्यादि का उपयोग भी करते हि है, लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे कई वेबसाईट है जो की बहुत हि ज्यादा अजीबो गरीब है, और पता नहीं इन्हें बनाने के समय डेवलपर के मन में क्या चल रहा था, और मैं गारंटी देता हूँ की आपने इसके बारे में नहीं सुना होगा ..(काश नहीं सुना होगा) …

  1.  PlanCrashInfo.com 

 

ये एक अजीब बात है की आजतक जितने भी विमान दुर्घटनाए हुई है उसके लिए एक वेबसाइट है जो की ये बताती है की कौन सी दुर्घटनाएं कब हुई थी, इतना ही नहीं इस वेबसाइट में आप विमान दुर्घटनाओं में हुए अंतिम कहे हुए शब्द भी सुन सकते है, और पढ़ सकते है, ये बहुत हि अजीब बात है की इस तरह की वेबसाइट को आखिर क्यों चलाना चाहता है, इस वेबसाइट में दिए गए कुछ ऑडियो क्लिप आपको विचलित कर सकते है निश्चित ही ये वेबसाइट किसी गवर्मेंट की तरफ से नहीं चलाई जाती है. लेकिन ये एक सोचने वाली बात है की कोई बैठा होगा इस इन्तेजार में की कहीं कोई विमान हादसा हो और वो तुरंत अपने वेबसाइट को अपडेट कर दे. हद हो गयी यार.

2. Stagging Beauty

 


Stagging Beauty..  ये एक बहुत अजीब सा वेबसाइट है, डेवलपर ने इसे क्या सोच कर बनाया है ये तो केवल वही जानता होगा, इस वेबसाइट की एक झलकी मैंने यहाँ डाला है, आपको वेबसाइट में जाने की जरुरत नहीं होगी. इस वेबसाइट में आप अपने माउस की पॉइंटर को जिस भी तरफ करेंगे ये उसी तरफ जाएगी…इतना ही नहीं आप जब अपने माउस को जोर से हिलाते है तो एक डरावनी आवाज भी आती है और स्क्रीन का रंग भी बदलने लगता है….इसे आप ही देखिये और पता लगाये की ये आखिर है क्या….मुझे नहीं पता इसके बारे में …..

3. Bongcheon Dong Ghost

इन्टरनेट की दुनिया का शुक्र है की यहाँ एक से एक अद्भुत चीजे देखने को मिलती है साथ ही  साथ यहाँ लोग अपने अन्दर की प्रतिभा को भी दिखने से नहीं चूकते है , इन्टरनेट पर एक वेबसाइट है जहाँ पर हॉरर कॉमिक की कहानी को लोगो के साथ साझा किया जाता है मेरा यकीं मानिये ऐसा कॉमिक बुक आपने कभी अपनी जिंदगी में नहीं पढ़ा होगा, अगर आप इसका मजा अच्छी तरह से लेना चाहते है तो इसे रात में देखिये और अकेले में देखिये, कमजोर दिल वाले न देखे.

4. ZOMBO.COM

zombo.com एक साधारण वेबसाइट है जिसका मुख्य काम है आपको ज्यादा से ज्यादा गुस्सा दिलाना, अगर आपको विश्वास नहीं हुआ तो आप खुद इस वेबसाइट को देख सकते है, इस वेबसाइट में आपको एक लोडिंग स्क्रीन दिखती है जो की आपको वेल्कोम करती है और बस यही बोलते ही जाती है…. ध्यान से कहीं आप अपना लैपटॉप या मोबाइल न तोड डाले.  क्या आप में से कोई बता सकता है इस वेबसाइट का मकसद क्या है, आखिर क्यों क्यों क्यों …
यार अखंड चुतियाप्पा है …….

5. OPENTOPIA

OPENTOPIA एक वेबसाइट है जहाँ से आप पब्लिक सेक्टर में लगे CCTV कैमरा को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते है. ये चाहे पब्लिक कैफ़े हो या ऑफिस हो और वो भी पूरी दुनिया भर से बिलकुल मुफ्त में. मेरे हिसाब से ये एक बेहद अजीब से वेबसाइट है जहाँ पर एक डेवलपर ने बहुत मेहनत कर एक वेबसाइट बनाया जहाँ से आप दुनिया भर के कैमरा को लाइव देख सकते है लेकिन असल में इसका कोई प्रयोग नहीं है, असल में किसके पास इतना समय है की वो इन कैमरों को निहारता रहेगा, वैसे अगर आप वेले बैठे है तो बिलकुल देख सकते है.

6. MEMORY OF 

MEMORY OF एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ लोग आते है और उनके रिश्तेदार जो या तो खो गए है या फिर गुजर गए है उनकी यादों को अपलोड करते है……………….और फिर वो उस वेबसाईट पर शायद ही कभी जाते होंगे….
HMMMMMMMMMMMMMM
चलिए आगे चलते है

7.  973-eht-namuh-973.com/

ये एक बहुत ही साधारण सी दिखने वाली वेबसाइट है जिसका मतलब इसे बनाने वाले को ही पता होगा, इसे बनाने वाले का नाम तो कहीं भी नहीं है, शायद बनाने वाले ने इस वेबसाइट के जरिये कोई पहेली पूछा होगा, पर मेरी इतनी बुद्धि कहाँ जो इसे समझ सके, वैसे आप एक बार इसे कोशिश कर सकते है, जब आप “A MAZE IN”  पर क्लिक करते है तोह कुछ और खुल जाता है जो की मेरे समझ से बिलकुल ही परे है.

8. Infinite Zoom 

अभी तक के दिए गए वेबसाइट में ये वेबसाइट मेरा सबसे पसंदीदा  वेबसाइट है, ये वेबसाइट एक इमेज का अनंत ज़ूम कर के दिखाता है जो की बस ज़ूम होता चला जाता है, इश वेबसाइट की फ़्लैश बहुत गजब का, आप सभी भी इस वेबसाइट को देखें और मजा लें

वेबसाइट देखकर आप जरूर आश्चर्य करेंगे, ये वेबसाइट आपके वेबसाइट के पॉइंटर को डिटेक्ट करता है और जहाँ कहीं भी आपके माउस का पॉइंटर का होगा वहां पर आपको एक इमेज दिखाई देगा जो की उस पॉइंट की तरफ इशारा कर रहा होगा. इस वेबसाइट की कोडिंग बहुत हि उन्नत तरीके से की गयी होगी, मैं भी एक वेब डेवलपर हूँ पर मुझे कोई आईडिया नहीं  है की उन्होंने ने इसकी कोडिंग कैसे की है, ये बहुत हि प्रभावशाली है , इसे तो आप जरूर देखे.
EASY ESSAY TYPER एक बहुत अच्छी वेबसाइट है अगर आपको किसी भी चीज़ में कोई ESSAY  टाइप करनी है और अपने फ्रेंड्स के सामने अपनी इमेज बनानी है, दरअसल इस वेबसाइट में आपको केवल एक टॉपिक का नाम डालना है और फिर अआपके सामने एक टेक्स्ट एडिटर आ जायेगा जहाँ पर आप अपने कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करेंगे तो ये वेबसाइट आपके लिए उस टॉपिक का रियल ESSAY टाइप कर के दे देगा.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close